Top News

जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में शहडोल कमिश्नर सुरभि गुप्ता नाराज,अधिकारियों को लगाई फटकार।

जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में शहडोल कमिश्नर सुरभि गुप्ता नाराज,अधिकारियों को लगाई फटकार।

In a district-level review meeting, Shahdol Commissioner Surabhi Gupta expressed her displeasure and reprimanded the officials.




उमरिया।मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कार्यों की अपेक्षित प्रगति नहीं होने और योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन नहीं होने हितग्राहियों को लाभ नहीं मिलने जैसे मामलों पर कमिश्नर सुरभि गुप्ता ने नाराजगी जाहिर की है।

SEE VIDEO:



और अधिकारियों को फटकार लगाते हुए समय पर समस्याओं के निराकरण एवं के निर्देश दिए हैं,बैठक में शिक्षा विभाग,सर्व शिक्षा अभियान,महिला एवं बाल।विकास विभाग,कृषि,पीएचई,मत्स्य विभाग के जिला अधिकारियों को फटकार लगाई गई है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने