Top News

बांधवगढ़ में तीसरे बाघ की मौत से हड़कंप,झटका करंट में फंसने से हुई मौत।

बांधवगढ़ में तीसरे बाघ की मौत से हड़कंप,झटका करंट में फंसने से हुई मौत।

Third tiger dies in Bandhavgarh in the first month of the new year, incident in Tiger Reserve Dhamokhar buffer area, park management present at the spot.


बांधवगढ़ में नए साल के पहले महीने हुई तीसरे बाघ की मौत,टाइगर रिजर्व धामोखर बफर क्षेत्र की घटना,पार्क प्रबंधन मौके पर।

वीडियो देखें -




उमरिया जिले के विश्वविख्यात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में शुक्रवार को बाघ की मौत हो गई है,घटना टाइगर रिजर्व के धमोखर बफर परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुटपूरा ग्राम के समीप है,इसके अलावा बाघ की मौत करंट लगने से हुई है किसान के खेत में फसल सुरक्षा के लिए लगाई गई झटका तार से बाघ की मौत हुई है,टाइगर रिजर्व में साल 2026 के पहले महीने में ही अब तक बाघों की मौत का यह तीसरा बड़ा मामला है,टाइगर रिजर्व प्रबंधन मौके पर पंहुचा है और घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

16 दिन में तीन बाघों की मौत

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जनवरी 2026 में महज 16 दिनों में तीन बाघों की मौत हो चुकी है सात जनवरी को ताला परिक्षेत्र के कथली बीट अंतर्गत बाघ का शव मिला वहीं आठ जनवरी को धमोखर बफर परिक्षेत्र में बाघ कुएं में मरा मिला तीसरी घटना इसी परिक्षेत्र के पुट पूरा गांव में 16 जनवरी को बाघ की झटका करंट से मौत के रूप में सामने आई है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)


Post a Comment

और नया पुराने