Top News

घर के बिस्तर में आराम फरमाता दिखी बाघिन,बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सीमावर्ती ग्राम बेल्दी का मामला,एक व्यक्ति को किया घायल

घर के बिस्तर में आराम फरमाता दिखी बाघिन,बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सीमावर्ती ग्राम बेल्दी का मामला,एक व्यक्ति को किया घायल।

A tigress was spotted relaxing on a bed inside a house in Beldi village, located on the border of Bandhavgarh Tiger Reserve. The tigress also injured one person.


देखे वीडियो - 



उमरिया जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सीमावर्ती गांव में एक अनोखा और दुर्लभ नजारा सामने आया है गांव में सोमवार की सुबह से ही बाघिन ने डेरा जमा लिया जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई,ग्रामीण चीखपुकार करने लगे जिससे बाघिन दहशत में आ गई और एक व्यक्ति को घायल कर ग्रामीण के घर में घुस गई,और बिस्तर में आराम फरमाने लगी ये दुर्लभ वीडियो है।

(बेल्दी से राजर्षि मिश्रा की रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने