Top News

बाघ के शिकार करने के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार,करंट लगाकर किया था बाघ का शिकार।

बाघ के शिकार करने के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार,करंट लगाकर किया था बाघ का शिकार।

Six accused have been arrested in connection with the poaching of a tiger; the tiger was killed by electrocution.



उमरिया।जिले के सामान्य वन मंडल अंतर्गत चंदिया परिक्षेत्र में कथली नदी के किनारे बाघ बाघ की मौत मामले में वन विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए छह आरोपियों को शिकार मामले में गिरफ्तार किया है,आरोपियों के पास से तार और खूंटी भी जब्त हुई है,

See video -



जिन्हें सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया,बता दें कि बीते शनिवार को चंदिया वनपरिक्षेत्र के तहत कथली नदी के समीप बाघ को करंट लगाकर मारा गया था, जिसके बाद वन विभाग ने जांच शुरू की और सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए आरोपियों के नाम अशोक बैगा,सोमलाल बैगा,लखुआ बैगा,लल्लू कोल,अंजनी यादव,अच्छेलाल बैगा हैं।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने