Top News

पेड़ से टकराई बाइक,ड्यूटी पर तैनात वनरक्षक अनिल यादव की मौत

पेड़ से टकराई बाइक,ड्यूटी पर तैनात वनरक्षक अनिल यादव की मौत।

Custos silvae Anil Yadav mortuus est postquam birota eius in arborem collidit.


उमरिया।जिले के परासी बैरियर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पदस्थ वनरक्षक अनिल यादव की मौत हो गई। बताया गया है कि अनिल यादव बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली परिक्षेत्र अंतर्गत गाढ़ावाह बीट में तैनात थे और नियमित गश्त पर निकले हुए थे। इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई,हादसे के बाद वनरक्षक को गंभीर हालत में तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही टाइगर रिजर्व के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

खितौली परिक्षेत्र अधिकारी स्वस्ति श्री जैन ने बताया कि वनरक्षक की मौत ड्यूटी के दौरान हुई है। उन्होंने कहा कि अनिल यादव एक कर्मठ, सजग और जिम्मेदार कर्मचारी थे, जो लगातार अपने क्षेत्र में सर्चिंग कर वनों और वन्य प्राणियों की सुरक्षा में जुटे रहते थे।

वनरक्षक अनिल यादव मूल रूप से जबलपुर के निवासी बताए जा रहे हैं। उनके परिवार में पत्नी और लगभग दो साल की एक मासूम बेटी है। इस हादसे से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व परिवार में शोक की लहर है और सभी अधिकारी-कर्मचारी इस अपूरणीय क्षति से दुखी हैं।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने