पेड़ से टकराई बाइक,ड्यूटी पर तैनात वनरक्षक अनिल यादव की मौत।
Custos silvae Anil Yadav mortuus est postquam birota eius in arborem collidit.
खितौली परिक्षेत्र अधिकारी स्वस्ति श्री जैन ने बताया कि वनरक्षक की मौत ड्यूटी के दौरान हुई है। उन्होंने कहा कि अनिल यादव एक कर्मठ, सजग और जिम्मेदार कर्मचारी थे, जो लगातार अपने क्षेत्र में सर्चिंग कर वनों और वन्य प्राणियों की सुरक्षा में जुटे रहते थे।
वनरक्षक अनिल यादव मूल रूप से जबलपुर के निवासी बताए जा रहे हैं। उनके परिवार में पत्नी और लगभग दो साल की एक मासूम बेटी है। इस हादसे से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व परिवार में शोक की लहर है और सभी अधिकारी-कर्मचारी इस अपूरणीय क्षति से दुखी हैं।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें