Top News

बांधवगढ़ की सीमा पर चार शिकारी गिरफ्तार,चीतल का कुत्तों और लाठी डंडों से शिकार

बांधवगढ़ की सीमा पर चार शिकारी गिरफ्तार,चीतल का कुत्तों और लाठी डंडों से शिकार।



Four poachers arrested on the border of Bandhavgarh, hunted spotted deer with dogs and sticks.

देखें वीडियो 



बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की सीमा पर वन परिक्षेत्र पनपथा बफर की टीम द्वारा वन परिक्षेत्र पनपथा बफर की खुसरिया बीट के अंतर्गत कक्ष क्रमांक 191 स्थान बड़बहरा के जंगल में मोलई पिता मंगल सिंह एवं बिहारी सिंह सकिन बनासी तहसील व्योहारी जिला शहडोल नामक व्यक्तियों के द्वारा चीतलों के झुंड पर कुत्तों से हाका लगाकर मादा चीतल को कुत्तों के द्वारा काट के गिराया गया उसके बाद आरोपियों के द्वारा डंडे से मार - मार कर चीतल को मार डाला और उसे चीतल के मांस को अन्य चार व्यक्तियों को भी बांटा गया।
मोलई आरोपी के घर पर आए रिश्तेदारों आदि को भी खिलाया गया ,जिनका नाम रामदास सिंह पिता गोरेलाल एवं शिव प्रसाद पिता विश्वनाथ सिंह सकिन हिड़वाह तहसील व्योहारी जिला शहडोल इन उपरोक्त चारों आरोपियों को दिनांक 22 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार कर आज दिनांक मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया आरोपियों के पास से 3 किलो कच्चा मांस एक नग कुल्हाड़ी की जप्ती की गई ।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने