Ticker

6/recent/ticker-posts

महानदी पुल में बड़ा हादसा,शव ले जा रहे बुलेरो और बल्कर आमने सामने टकराए,आधा दर्जन लोग घायल।

महानदी पुल में बड़ा हादसा,शव ले जा रहे बुलेरो और बल्कर आमने सामने टकराए,आधा दर्जन लोग घायल।

Major accident on Mahanadi bridge, Bolero and dumper carrying dead body collided head on, half a dozen people injured.



उमरिया - कटनी जिले की सीमा पर पड़ने वाले महानदी पुल की है सोमवार को छत्तीसगढ़ से बुलेरो वाहन में सवार आधा दर्जन लोग शव लेकर अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल होने कटनी जा रहे थे,महानदी पुल के समीप सामने से आ रहे बल्कर वाहन ने ठोकर मार दी है जिसमे बुलेरो वाहन में सवार सभी छह लोग घायल हो गए हैं

देखें वीडियो -



उमरिया।कटनी और उमरिया की सीमा में स्थित महानदी पुल के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रक (बल्कर) ने बोलेरो को सामने से टक्कर मार दी। बोलेरो क्रमांक एमपी 65 टी 0860 छत्तीसगढ़ से कटनी जा रहे थे। बल्कर क्रमांक एम पी 65 जेड सी 4507 कटनी से उमरिया की ओर आ रहा था। अनियंत्रित ट्रक की टक्कर के बाद बोलेरो में सवार 6 लोग घायल हो गए। घायलों को मामूली चोटे आई है। घायल अपने रिश्तेदार के शव को लेकर अंत्येष्टि के लिए कटनी जा रहे थे। वहीं बल्कर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी कटनी जिले की बड़वारा पुलिस को दी गई है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ