गांव में बाघिन का डेरा,दहशत में ग्रामीण,रेस्क्यू कार्य जुटा टाइगर रिजर्व प्रबंधन।
A tigress has taken up residence in the village, causing panic among the villagers; a tiger rescue team has been deployed.
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के समीपी आधा दर्जन गांव में बाघिन की दहशत,भय के साए में ग्रामीण,रेस्क्यू कार्य में जुटा प्रबंधन।
See Video :
उमरिया।विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पनपथा बफर परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिल्हारी,गडरिया हार चांसुरा सहित आधा दर्जन गांव में चार दिनों से बाघिन अपना डेरा जमाए हुए है आए दिन मवेशियों के शिकार से ग्रामीण परेशान है और भय और दहशत के साए में जी रहे है,टाइगर रिजर्व प्रबंधन की टीम लगातार हाथी दल से बाघिन को जंगल में सुरक्षित खदेड़ने का प्रयास कर रही है लेकिन बुधवार की सुबह तक सफलता नहीं मिली है टाइगर रिजर्व के एसडीओ रेंजर सहित विभागीय हाथी दल की टीम मौके पर मौजूद है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें