उमरिया जिले में 24436 मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट सूची से विलोपित,नोटिस के बाद सात दिनों तक सुनवाई का मौका।
In Umaria district, the names of 24,436 voters have been deleted from the electoral roll; they will be given seven days to present their case after receiving a notice.
उमरिया जिले में SIR प्रक्रिया के बाद 24436 मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट सूची से विलोपित,नोटिस के जरिए सुनवाई का मिलेगा अवसर।
वीडियो देखें -
उमरिया।जिले में SIR प्रक्रिया के बादअक्टूबर 2025 की मतदाता सूची में से 24436 मतदाताओं के नाम ताजा मतदाता सूची के ड्राफ्ट से विलोपित हुए हैं और ड्रॉफ्ट सूची में कुल 458493 मतदाताओं के नाम शामिल किए गए हैं,जिन्हें जरिए नोटिस के परीक्षण की प्रक्रिया अगले चरण में की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी उमरिया की अध्याक्षता में मंगलवार को मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई, बैठक में बताया गया कि 01.01.2026 के मान से निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026, प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रकाशन जिले के विधानसभा क्षेत्र 89-बांधवगढ के 302 एवं 90-मानपुर 341 मतदान केंन्द्रा कुल 643 मतदान केन्द्रोंै में एवं निर्वाचक रजिस्ट्री्करण अधिकारी कार्यालयों में दिनांक 23/12/2025 को कराया गया बीएलओ द्वारा अपने मतदान केन्द्र में बी.एल.ए. के साथ बैठक आयोजित कर निर्वाचक नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 में Uncollectable मतदाताओं अनुपस्थित/स्था.नांतरित/मृत/दोहरी प्रविष्टि वाले निर्वाचकों के नाम प्रारूप निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नहीं है, की सूची को पढकर सुनाया गया साथ ही Uncollectable मतदाताओं अनुपस्थित/स्थांनांतरित/मृत/दोहरी प्रविष्टि वाले निर्वाचकों के नाम प्रारूप निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नहीं है, की सूची को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाईट https://ceoelection.mp.gov.in तथा जिले की वेबवाईट https://umaria.nic.in पर प्रदर्शित की गई तथा संबंधित पंचायत भवन/शहरी क्षेत्र में संबंधित नगरीय निकाय के सूचना पटल पर व संबंधित जनपद पंचायत के कार्यालय के सूचना पटल पर प्रदर्शित की गई है।
निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण, 2026 के प्रारूप निर्वाचक नामावली में जिले के विधानसभा क्षेत्र 89-बांधवगढ में 2,18,611 में 90-मानपुर में 2,39,882 मतदाता दर्ज हैं इस प्रकार जिले में कुल मतदाता 4,58,493 है तथा Uncollectable मतदाता Death 6967, Shifted 14703, Already Enrolled 968, Absent 1798 कुल 24436 मतदाता हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यhता प्राप्तन 6 राजनैतिक दलों में से भारतीय जनता पार्टी के 613 एवं भारतीय राष्ट्रीवय कांग्रेस पार्टी के 613 बी.एल.ए. नियुक्तभ किये गयें हैं।
भारत निर्वाचन आयेाग से जारी कार्यक्रम अनुसार दिनांक 23/12/2025 से 22/01/2026 तक दावा/आपत्ति प्राप्तर किये जावेंगें तथा प्राप्तर दावा/आपत्तियों का निराकरण दिनांक 14/02/2026 तक किया जावेगा तथा दिनांक 23/12/2025 से 14/02/2026 नोटिस जारी कर सुनवाई व निराकरण की कार्यवाही की जावेगी। No-Mapping वाले मतदाताओं को नोटिस जारी कर सुनवाई हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व से अधिसूचित विधानसभा क्षेत्र 89-बांधवगढ में 01 ERO एवं 03 AERO 90-मानपुर में 01 ERO एवं 02 AERO नियुक्त हैं तथा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य हेतु अतिरिक्तक सहायक निर्वाचक रजिस्ट्री करण अधिकारी 89-बांधवगढ में 04 अतिरिक्त- AERO एवं 90-मानपुर में 04 अतिरिक्तर AERO अधिसूचित किये गये हैं। सभी ERO/AERO एवं अतिरिक्तत AERO अपने न्याायालय में नोटिस की सुनवाई आयोग के निर्देशानुसार करेंगें। आयोग के निर्देशानुसार प्रत्ये क ERO/AERO प्रतिदिन अधिकतम 50 मतदाताओं के नोटिस की सुनवाई करेंगें। विशेष गहन पुनरीक्षण, 2026 में विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाचक रजिस्ट्री्करण अधिकारी (ईआरओ) के निर्णय की प्रथम अपील जिला मजिस्ट्रेट सुनेगें तथा द्वितीय अपील जिला मजिस्ट्रेट के निर्णय के विरूद्ध मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल सुनेंगे तथा अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 21 फरवरी 2026 को किया जाएगा। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी रीता डेहरिया, ईआरओ बांधवगढ कमेलश राम नीरज, राजनैतिक दल से इंजी. विजय कोल, धनुषधारी सिंह, राजीव सिंह बघेल, नीरज यादव, प्रदीप रजक उपस्थित रहे।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें