सुने घर में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,जांच में जुटी पुलिस
A young man committed suicide by hanging himself in his house; the police are investigating the incident.
See Video:
उमरिया नगर के विकटगंज के एक सुने घर में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है वार्ड 19 की घटना है संदीप राय उम्र लगभग 32 वर्ष ने आत्मघाती कदम उठाया है संदीप अपनी मां के साथ रहते थे मां बीते दिनों किसी काम से नरसिंहपुर गई थी शनिवार की सुबह परिजनों ने उनका फंदे से लटकता शव देखा जिसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई है मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच की जा रही है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें