Top News

लिखित भरोसे के बाद रामखेलावन ने तोड़ा आमरण अनशन,अपर कलेक्टर ने मौके पर कराया सीमांकन,

अपर कलेक्टर के लिखित भरोसे के बाद रामखेलावन ने तोड़ा आमरण अनशन,मौके पर कराया गया सीमांकन।


After written assurance, Ramkhelawan broke his fast unto death, Additional Collector got the demarcation done on the spot.




VIDEO:उमरिया में पट्टे की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने दो दिनों से आमरण अनशन पर बैठे युवक को प्रशासन ने जमीन का सीमांकन कर अनशन से उठाया,लिखित आश्वासन के बाद माना युवक,

देखिए वीडियो 




उमरिया जिले के जनपद मानपुर के ग्राम चितराँव में रामखेलावन केवट की पट्टे की जमीन पर गांव के ही दबंगों के द्वारा अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया गया था जिसकी शिकायत पीड़ित के द्वारा कई बार राजस्व अधिकारियों जिला प्रशासन से किए जाने के भी जब उसे न्याय नहीं मिला तो पीड़ित रामखेलावन केवट बीते एक दिसम्बर से आमरण अनशन पर बैठ गया था दो दिन अनशन पर बैठे रहने के बाद बुधवार को जिले के अपर कलेक्टर पीड़ित रामखेलावन से मिलने पहुंचे और मौके पर ही उसकी जमीन का सीमांकन कराया और तारबंदी कर जमीन पीड़ित को दिलाई गई साथ हो दोबारा जमीन पर कोई दबंग कब्जा या अतिक्रमण नहीं करे इस हेतु लिखित आश्वासन दिया गया हालांकि इस दौरान एसडीओपी नागेंद्र सिंह मौजूद रहे तहसीलदार,सहित राजस्व पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने