कांटे की टक्कर के बीच पेनाल्टी शूट आउट में झारखंड ने जीता राष्ट्रीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच,पंजाब की टीम बनी उपविजेता।
Jharkhand won the final match of the National School Football Championship in a closely contested penalty shoot-out, while Punjab became the runner-up.
उमरिया में आयोजित 69 वीं राष्ट्रीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता पंजाब को हराकर झारखण्ड ने जीती,विजेता टीम को मिला प्रथम पुरस्कार,देश भर की सभी राज्यों की 33 टीमों ने लिया था हिस्सा।
See video :-
उमरिया में आयोजित 69 वीं राष्ट्रीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में रोमांचकारी खेल खेलते हुए झारखंड ने जीत हासिल कर ली,फाइनल मैच पंजाब और झारखंड के बीच खेला गया खेल के दौरान पंजाब और झारखंड दोनों टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया और मैच के आखिरी तक दोनों शून्य गोल से बराबरी पर रहे बाद में निर्देशक मंडल ने पांच पांच शूटआउट पेनाल्टी के माध्यम से निष्कर्ष निकालने की कोशिश की लेकिन यहां भी गोल चार चार की बराबरी पर आ कर ठहर गया आखिरी में टाई ब्रेकर सडन डेथ में पंजाब की टीम को हार का सामना करना पड़ा और झारखंड विजई हो है,नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता पर कब्जा जमाने वाली झारखंड टीम के कोच इमरान ने बताया है कि हमारी टीम के सभी खिलाड़ी आदिवासी समुदाय से हैं इन्हें पेट भर भोजन भी नहीं मिलता लेकिन लगन और मेहनत से हमने जीत हासिल की उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें