Top News

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मृत मिला तेंदुआ,डॉग स्कायड एवं फॉरेंसिक टीम से जांच जारी।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मृत मिला तेंदुआ,डॉग स्कायड एवं फॉरेंसिक टीम से जांच जारी।

Leopard found dead in Bandhavgarh Tiger Reserve, investigation underway by dog ​​squad and forensic team.




उमरिया जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सोमवार को एक तेंदुआ के शावक का शव मिला है,घटना मानपुर बफर के मझखेता बीट की है,जानकारी के बाद घटनास्थल को सुरक्षित किया गया निर्धारित प्रक्रिया अनुसार डॉग स्क्वायड की सहायता से घटना स्थल एवं उसके आसपास के वन क्षेत्र के छानबीन की कार्यवाही की गई। कोई भी आपत्तिजनक चीज प्राप्त नहीं हुई। पोस्टमार्टम की कार्यवाही वन्यजीव चिकित्सकों के द्वारा किया गया है तथा आवश्यक नमूने संग्रहित किए गए है।

देखिए वीडियो - 



उल्लेखनीय है कि वन्यजीव तेंदुआ के शावक का सिर, पूँछ, पैर के हिस्से एवं आंत का कुछ भाग प्राप्त हुआ, शेष भाग वन्य प्राणी द्वारा खाया जाना प्रतीत होने से नही पाये गये। शव के पास बाघ तथा तेंदुआ के पदचिन्ह भी पाए गए।
निर्धारित प्रक्रिया अनुसार शव दहन की कार्यवाही क्षेत्र संचालक, नायब तहसीलदार , एन.टी.सी.ए के प्रतिनिधि/वन्यजीव विशेषज्ञ व अन्य की उपस्थिति में की गई। उपरोक्त समस्त कार्यवाही के फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की गई है। प्रकरण में वन अपराध प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही जारी है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने