Top News

मानपुर में दो दिन से युवक लापता,तलाश में जुटे परिजन और पुलिस।

मानपुर में दो दिन से युवक लापता,तलाश में जुटे परिजन और पुलिस।

A young man has been missing in Manpur for two days, family and police are searching for him.





उमरिया।जिले के मानपुर नगर से एक 22 वर्षीय युवक बीते दो दिन से लापता है,हर्ष खंडेलवाल उर्फ कान्हा पिता संजय बीते 29 नवंबर की रात्रि लगभग आठ बजे घर से बाइक में विवाह समारोह के लिए निकला था जिसके बाद घर नहीं लौटा,परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई है।

देखें वीडियो - 




सुनसान जगह मिली बाइक
पुलिस को घटना के दूसरे दिन 30 नवम्बर को लापता हर्ष की बाइक ताला मानपुर मार्ग में सरमनिया ग्राम के समीप मिली है जिसके बाद संदेह की परिस्थितियां और बढ़ गई हैं साइबर सेल में मोबाइल की आखिरी लोकेशन ब्लॉक ऑफिस के समीप का टावर मिल रहा है बाइक वाली जगह पर पुलिस डॉग स्काइड और फॉरेंसिक टीम के मदद से जांच कर रही है लेकिन अभी तक नतीजा सिफर है।

SP ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

जिले के पुलिस कप्तान विजय भगवानी सोमवार को लापता हर्ष के घर पहुंचे और माता पिता से मुलाकात की है इसी बीच अनूपपुर जिले से डॉग स्क्वायड की टीम भी बाइक वाली जगह पहुंची है इसके अलावा मौके पर फॉरेसिक टीम भिनलपता युवक की तलाश में जुटी है।


(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने