Ticker

6/recent/ticker-posts

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ की मौत, पतौर कोर परिक्षेत्र की घटना,जांच में जुटा प्रबंधन

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ की मौत, पतौर कोर परिक्षेत्र की घटना,जांच में जुटा प्रबंधन

Tiger dies in Bandhavgarh Tiger Reserve, incident in Patour core range, management engaged in investigation




उमरिया जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में शुक्रवार की दोपहर एक बाघ का शव मिला है घटना टाइगर रिजर्व के पतौर कोर परिक्षेत्र की है जहां के कुसमहा गांव के समीप बाघ का शव मिला है हालांकि यह बाघ दो दिन से पार्क प्रबंधन की निगरानी में था लेकिन आज उसकी मौत हो गई पार्क के क्षेत्र संचालक ने बताया है कि शनिवार को मृत बाघ का पोस्ट मार्टम कराया जाएगा बाघ की उम्र महज दो वर्ष बताई गई है।

See video :-




टाइगर रिजर्व प्रबंधन का प्रेस नोट:
दिनांक 20 नवंबर 2025 को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर परिक्षेत्र, अंतर्गत ग्राम कुश्माह के कृषि राजस्व क्षेत्र में एक बाघ के लेंटाना में बैठे होने की सूचना मिलने पर वन स्टाफ द्वारा मौके पर पहुंचकर दूर से बाघ की सतत् निगरानी की गई। आज भी निगरानी की जा रही थी जिससे कि बाघ गांव की तरफ ना जा सके। निगरानी के दौरान आज 21.11.25 को दोपहर में बाघ की मृत्यु हो गई,पोस्टमॉर्टम एवं शव दाह की कार्यवाही कल दिनांक 22.11. 25 को की जाएगी। मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।

सूचना मिलते ही वरिष्ठ विभागीय अमले द्वारा तुरंत स्थल पर पहुँचकर मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत आवश्यक कार्यवाही प्रारम्भ की गई।

विवरण निम्नानुसार है –
1. प्रजाति– बाघ शावक (Panthera tigris)
2. लिंग– अज्ञात
3. आयु – लगभग 2 वर्ष
4.स्थान – बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, पताौर रेंज, ग्राम कुश्माह कृषि राजस्व छेत्र
6. संभावित मृत्यु कारण – ज्ञात नहीं

घटना की जानकारी प्राप्त होते ही उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया तथा **वन्यप्राणी अपराध नियंत्रण ब्यूरो एवं राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA)** के निर्देशानुसार प्रकिया की जा रही है।

* मृत बाघ शावक का **पंचनामा तैयार कर स्थल संरक्षण किया गया।**
* सक्षम वन्य चिकित्सक की उपस्थिति में शव परीक्षण किया जाएगा।
* **नमूना संकलन (Sample Collection)** विधिवत किया जाएगा, जिसे परीक्षण हेतु अधिकृत प्रयोगशाला प्रेषित किया जाएगा।
* समस्त कार्यवाही पूर्ण होने उपरांत NTCA के SOP के अनुसार **अवशेषों का दाह संस्कार (Cremation)** किया जाएगा ।

इस घटना की **विस्तृत रिपोर्ट** संबंधित प्राधिकरण को प्रेषित की जा रही है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ