उमरिया में लूट के आरोपी का पुलिस मुठभेड़ में शॉर्ट एनकाउंटर,पुलिस जवान को भी लगी गोली
A robbery suspect was shot dead in a police encounter in Umaria.
पुलिस जवान को मारने और हार्वेस्टर मशीन मालिक से लूट करने वाले आरोपी का हुआ शॉर्ट एनकाउंटर
तीन दिन पहले पुलिस जवान पर राड से हमला कर किया था घायल
वहीं हार्वेस्टर मशीन मालिक और रेल्वे कर्मी से लूट की थी
घटना कारित करने वाले तीन आरोपियों की तलाश जंगल में पुलिस कर रही थी
लगातार तीन दिनों से पुलिस ने लोढ़ा के जंगल को छावनी में तब्दील कर रखा था
और आज दोनों तरफ से फायरिंग हुई है
जिसमें एक पुलिस जवान भी घायल हुआ है
एनकाउंटर में आरोपी करिया लोनी को पैर में लगी है गोली
Video:
उमरिया।बड़ी खबर उमरिया जिले से है जहां शातिर अपराधी कारिया लोनी का पुलिस मुठभेड़ में शॉर्ट एनकाउंटर हुआ है कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला है आरोपी कारिया लोनी दो दिन पूर्व लगातार लूट मारपीट सहित कई जघन्य वारदात को अंजाम दिया था जिसके बाद फरार था पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही थी कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइन थाना अंतर्गत ग्राम धनवाही से लगे जंगल में आरोपी छिपा था जिसकी सूचना के बाद पुलिस ने टीम बनाकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया शनिवार की सुबह आपरेशन के दौरान अपराधी कारिया लोनी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जिसमे पुलिस जवान भोलू सिंह को भी गोली लगी है दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

0 टिप्पणियाँ