Ticker

6/recent/ticker-posts

मानपुर विधानसभा के दो मतदान केंद्रों में 100 फीसदी हुआ SIR,SDM ने किया सम्मानित।

मानपुर विधानसभा के दो मतदान केंद्रों में 100 फीसदी हुआ SIR,SDM ने किया सम्मानित।

SIR was 100% in two polling stations of Manpur Assembly, SDM honored him.





उमरिया।जिले की मानपुर 90 विधानसभा के दो मतदान केंद्रों में शतप्रतिशत SIR कार्य पूर्ण कर लिया गया है ,मतदान केंद्र क्रमांक 203 खुसरवाह इव मतदान केंद्र भरौली 89 में शुक्रवार को SIR कार्य पूर्ण कर लिया गया है शाम को SDM हरनीत कौर कलसी ने खुसरवाह के BLO रामदीन यादव एवं भरौली के BLO दिलीप त्रिपाठी को कार्यालय में फूल मालाओं से स्वागत किया है।

बता दें मतदान केंद्र 89 भरौली में मतदाताओं की संख्या 462 एवं खुसरवाह में 176 है जिसका डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण किया गया है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)





Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ