Ticker

6/recent/ticker-posts

बांधवगढ़ में बाघ गणना प्रशिक्षण का तीन दिवसीय सत्र पूरा,गणना के एकेडमिक और प्रैक्टिकल ज्ञान से परिपूर्ण हुए मास्टर ट्रेनर।

बांधवगढ़ में बाघ गणना प्रशिक्षण का तीन दिवसीय सत्र पूरा,गणना के एकेडमिक और प्रैक्टिकल ज्ञान से परिपूर्ण हुए मास्टर ट्रेनर।

Three-day tiger census training session completed in Bandhavgarh, master trainers became equipped with academic and practical knowledge of census.



उमरिया।बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के इको सेंटर में 03 नवंबर से शुरू हुआ तीन दिवसीय AITE 2026 प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ,प्रशिक्षण में भोपाल से आए अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एल. कृष्णमूर्ति आज के फील्ड सत्र में सम्मिलित हुए,फील्ड सत्र के दौरान एपीसीसीएफ कृष्णमूर्ति के साथ बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक डॉ अनुपम सहाय एवं उप संचालक पी.के.वर्मा भी सम्मिलित हुए एवं फील्ड में डेटा संग्रहण में आने वाली कठिनाइयों एवं संभावित त्रुटियों के निराकरण के संबंध में सभी वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा आवश्यक मार्गदर्शन एवं निर्देश दिए गए,

देखें वीडियो - 


गणना के दौरान मिलने वाले वन्यजीव समूहों की बेयरिंग लेने में अमूमन होने वाली त्रुटियों के निवारण एवं समूह में केंद्र के वन्यजीव को फोकस करते हुए बेयरिंग लेने हेतु निर्देश दिए गए,इसके अलावा सैंपल प्लाट एवं पेलेट स्ट्रिप के लेआउट एवं पेलेट स्ट्रिप में पेलेट गणना करने के सही तरीके को भी समझाया गया। फील्ड सत्र के दौरान ट्रांसेक्ट लाइन गणना की गई जिसमें सभी प्रतिभागियों को 3 अलग अलग समूह में विभाजित करके अलग अलग स्थानों पर विशेषज्ञों की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में ट्रांसेक्ट लाइन वॉक कराई गई एवं mstripe app के माध्यम से रहवास प्लॉट्स की जानकारी प्रविष्ट की गई।




फील्ड सत्र के उपरांत WII, देहरादून से आए आशीष प्रसाद एवं मास्टर ट्रेनर कमलेश नंदा द्वारा क्लासरूम सेशन के दौरान फील्ड में आई समस्याओं का निराकरण किया गया,साथ ही फील्ड में कैमरा ट्रैप लगाने में अक्सर होने वाली त्रुटियों पर भी प्रतिभागियों का ध्यान आकृष्ट किया गया,कैमरा ट्रैप को गलत दिशा,दूरी एवं ऊंचाई पर प्रतिस्थापित करने के कारण फ़ोटो बर्न हो जाने पर टाइगर key नहीं मिल पाती ही जिस कारण गणना में सही बाघ संख्या नहीं मिल पाती,इसके अलावा कैमरा ट्रैप id और स्थान के मिसमैच होने के कारण डेटा के परिष्करण में संसाधनों का अपव्यय भी होता है,ऐसी कई संभावित त्रुटियों से बचने हेतु आवश्यक उपाय साझा किए गए,प्रशिक्षण कार्यक्रम में भोपाल से आए मुख्य अतिथि एल. कृष्णमूर्ति द्वारा सभी प्रभागियों को उत्कृष्टता के साथ AITE- 2026 के आंकलन कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
प्रशिक्षण सत्र के समापन उद्बोधन में उप संचालक द्वारा मुख्य अतिथि एल.कृष्णमूर्ति के प्रति समस्त बाँधवगढ़ प्रबंधन की ओर से आभार प्रकट किया गया एवं सभी प्रतिभागियों को होने वाले आंकलन कार्य के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी गईं।




क्षेत्र संचालक एवं वन संरक्षक डॉ अनुपम सहाय ने विभिन्न वन मंडलों से आये वन मंडल अधिकारियों के साथ AITE 2026 की तैयारियों की समीक्षा की एवं AITE 2026 के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं सभी अधीनस्थों को यह एक्सरसाइज पूर्ण समर्पण एवं गंभीरता से करने हेतु मार्गदर्शन दिया। साथ ही, डॉ सहाय ने वन मंडल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री स्वस्ति श्री जैन एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री महावीर पांडे की सराहना भी की।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ