VIDEO:जिला जेल में बंदियों की वाणी से फहरा रही सनातन धर्म की ध्वजा,भक्तिमय हुआ परिसर।
The flag of Sanatan Dharma is flying high in the district jail with the words of the prisoners, the premises have become devotional.
देखें वीडियो -
जिला जेल उमरिया में कैदी सीख रहे वैदिक मंत्रोच्चार पूजा पाठ की विधि,मंत्रोच्चार के साथ सिखाया जा रहा कथा वचन,जेल अधीक्षक का नवाचार,प्रातः से ही जेल में गूंज उठती है बंदियों की वाणी से सनातन धर्म की गूंज।
जेल की मन में परिकल्पना आते ही उसके भीतर का जो दृश्य मन में पैदा होता है वह विचलित और निराशा को कर देने वाला ही होता है,अपराध बोध मानसिक अशांति द्वेष दुर्भावना मारपीट गालीगलौज और न जाने क्या क्या लेकिन अगर आपको जेल के भीतर वास्तव में ये सब नहीं दिखाई दे और देव वाणी सुनाई दे तो चौंकिए मत उमरिया जिला जेल में प्रातः से ही आपको देव वाणी सुनाई देगी वह भी बंदियों के मुख से,जिला जेल में सजायफ्ता एवं विचाराधीन दोनों कैदियों को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा पाठ की सरल विधि सिखाकर उन्हें जन पुरोहित बनाया जा रहा है,जेल अधीक्षक देवेंद्र कुमार सारस एवं गायत्री शक्ति पीठ संस्थान के मनोज कुमार विश्वकर्मा द्वारा रोजाना सुबह से कैदियों को भगवान की स्तुति का पाठ पढ़ाया जा रहा है।
जेल अधीक्षक का मानना है कि जेल में बंद कैदी चाहे वह अंडर ट्रायल या सजायफ्ता क्यों न हो मानसिक विश्रांति के दौर से गुजर रहा होता है ऐसे में उसे अध्यात्म से जोड़ने मानसिक शांति प्रदान कराता है साथ जीवन में सकारात्मक बदलाव और स्वभाव से बुराइयों को दूर कर उसे समाज में नई दिशा देने लायक बनाता है इसी नवाचार को ध्यान में रखते हुए जिला जेल उमरिया में कैदियों को पूजा पाठ की वैदिक पद्धति सिखाई जा रही है।
उमरिया की जिला जेल में 150 से भी अधिक बंदी है और सभी उम्र वर्ग के हैं ऐसे में सबको समानता से भारतीय सनातन धर्म की सरल शब्दों में गूढ़ ज्ञान प्रदान करने से जहां सनातन धर्म में लोगों की आस्था मजबूत हो रही है साथ समाज में हताश निराश और अपराध की ओर अग्रसर अपराधी समाज को नई दिशा प्रदान करने का अवसर मिल रहा है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)



0 टिप्पणियाँ