Ticker

6/recent/ticker-posts

VIDEO:ट्राले में जा घुसी बाइक,चार की मौत,पुलिस मौके पर

VIDEO:ट्राले में जा घुसी बाइक,चार की मौत  मौके पर

Bike crashes into trailer, four dead, police on scene.



डिंडोरी।बुधवार को शहपुरा थाना क्षेत्र के कोहानी देवरी में जबलपुर अमरकंटक नेशनल हाईवे में दोपहर लगभग साढ़े 3 बजे ट्राले में बाइक जा घुसी ।दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई वही एक घायल को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया जहां उसकी भी मौत हो गई है।

देखें वीडियो -



थाना प्रभारी अनुराग जामदार ने बताया कि ट्राला क्रमांक एम पी 04 जी बी 2944 शहपुरा से जबलपुर तरफ जा रहा था।वही पीछे से बाइक में चार लोग बैठ कर जा रहे थे।बाइक कोहानी देवरी में अनियंत्रित होकर संभवतः भिड़ी है,एक घायल को इलाज के लिए भिजवाया गया है,मोबाइल बंद मिला है,दूसरे मोबाइल में सिम लगाकर डिटेल निकाली जा रही है,वही ट्राले का ड्राइवर भी मौके से फरार है,मर्ग कायम कर विवेचना जारी है।
(ब्यूरो रिपोर्ट डिंडोरी)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ