जवाबी फायरिंग में गोली लगने के बाद पकड़ में आया शातिर अपराधी कारिया लोनी,SP ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
Karia Loni, a notorious criminal, was caught after being shot in retaliatory firing; SP gave this information in a press conference.
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने शातिर अपराधी मनीष उर्फ करिया लोनी का किया शॉर्ट एनकाउंटर,पुलिस के जवान पर देशी पिस्तौल से हमले के बाद जवाबी कार्यवाही में घायल हुआ अपराधी,अपराधी पुलिस हिरासत में दोनों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती,पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर घटना की दी जानकारी।
सुनिए पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी का बयान:-
उमरिया।जिले में अपराध और दहशत का पर्याय बन चुके शातिर अपराधी मनीष उर्फ करिया लोनी का शनिवार को पुलिस टीम ने शॉर्ट एनकाउंटर करते हुए हिरासत में ले लिया है,पुलिस से मुठभेड़ के दौरान करिया लोनी ने पुलिस जवान भोलू सिंह के ऊपर पहले देशी पिस्तौल से फायर कर दिया जो उनके पैर में लगी है जिसके बाद अपराधी पुलिस टीम पर ही पिस्तौल तानकर भागने की कोशिश कर रहा था जिस पर जवाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने करिया लोनी के पैर में गोली मारी जिससे वह गिर गया और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया,शनिवार की सुबह उमरिया जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम धनवाही के जंगल में हुई इस घटना से हड़कंप मच गया घायल जवान और अपराधी दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,पुलिस अधीक्षक विजय भगवानी ने पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस वार्ता आयोजित कर मामले का खुलासा करते हुए जानकारी देते हुए बताया है कि बीते 19 एवं 20 नवंबर की दरमियानी रात कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आरोपी कारिया लोनी एवं उसके दो साथियों ने लूट एवं मारपीट की चार जघन्य वारदातों को अंजाम दिया था जिसके बाद पुलिस अलग अलग टीमों के माध्यम से आरोपियों की तलाश कर रही थी शनिवार की सुबह मुख्य आरोपी के मोबाइल की लोकेशन राष्ट्रीय राजमार्ग 78 ग्राम धनवाही के पास मिली जिसके बाद पुलिस की अलग अलग तीन टीमों ने आरोपियों की घेराबंदी करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस को देख आरोपी पहले दोपहिया वाहन से भागने का प्रयास किया लेकिन असफल रहने पर पुलिस टीम पर हमलावर हो गया जिसके बाद पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर कर आरोपी को पकड़ लिया,लूट और मारपीट मामले में शामिल दो अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

0 टिप्पणियाँ