VIDEO:बांधवगढ़ में संक्रमण से एक साल के बाघ के मौत की संभावना,मृत बाघ का पीएम के बाद किया गया शव दाह।
A one-year-old tiger is likely to have died due to infection in Bandhavgarh; the body of the dead tiger was cremated after post-mortem.
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में शुक्रवार को एक बाघ की मौत हो गई थी जिसका आज शनिवार को पीएम कराया गया क्षेत्र संचालक ने बताया है कि नर बाघ की उम्र महज एक साल के आसपास है मृत्यु का संभावित कारण संक्रमण हों सकता है।
See video :-
उमरिया।जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बीते गुरुवार को बीट पनपथा कक्ष क्रमांक आर.एफ. 428 एवं 416 से 500 मीटर दूर ग्राम कुशमहा में कृषि राजस्व क्षेत्र में जीवित बैठा हुआ बाघ लेन्टाना में देखा गया, जिसके पश्चात् वन्यप्राणी बाघ की सतत् निगरानी की गई। निगरानी के दौरान दिनांक शुक्रवार को दोपहर में बाघ शावक की मृत्यु हो गई,जिस पर एनटीसीए नई दिल्ली एवं कार्यालय मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक मध्यप्रदेश, भोपाल से जारी दिशा-निर्देश अनुरूप त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल को सुरक्षित किया गया एवं शनिवार को डॉग स्क्वाड की सहायता से घटना स्थल एवं उसके आस-पास के क्षेत्र की छानबीन कर कार्यवाही की गई तथा मेटल डिटेक्टर से भी शव का परीक्षण किया गया। पश्चात बाघ शावक का पोस्टमार्टम विशेषज्ञ वन्यजीव चिकित्सकों डॉ. अमोल रोकड़े, सहायक प्रोफेसर, स्कूल ऑफ वाइल्ड लाईफ फोरेंसिंक एण्ड हेल्थ, जबलपुर, डॉ. राजेश तोमर, वन्यप्राणी स्वास्थ्य अधिकारी, बा.टा.रि. उमरिया, डॉ. प्रशांत देशमुख, WCT, मुम्बई के द्वारा किया गया। यह बाघ शावक नर था तथा इसकी अनुमानित आयु 1 वर्ष के आस पास था। शव परीक्षण उपरांत निर्धारित प्रक्रिया अनुसार शवदाह की कार्यवाही डॉ. अनुपम सहाय, क्षेत्र संचालक, पी.के वर्मा, उप संचालक बा.टा.रि. स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स के अधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहे,बाघ की मौत मामले में वन अपराध प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही जारी है। पोस्ट मॉर्टम के दौरान यह पाया गया कि मृत्यु का संभावित कारण इन्फेक्शन हो सकता है,मृत बाघ शावक के समस्त अवयव शव के साथ पाए गए।
ब्यूरो रिपोर्ट)

0 टिप्पणियाँ