Ticker

6/recent/ticker-posts

कटनी चौपाटी में फिर सक्रिय असामाजिक तत्व, कांग्रेस ने की सख्त कार्रवाई की मांग!


कटनी- कटनी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित चौपाटी इलाके में एक बार फिर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बढ़ने लगा है। कुछ महीने पहले इसी क्षेत्र में हुए ट्रिपल मर्डर के बाद भी पुलिस की गश्त में कमी देखी जा रही है। इसी को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने मांग की है कि इलाके में नियमित पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई हो।

कांग्रेस पदाधिकारी नारायण निषाद ने बताया कि ट्रिपल मर्डर के बाद कुछ समय तक क्षेत्र में शांति बनी रही, लेकिन अब फिर से चौपाटी और आसपास के क्षेत्रों में असामाजिक तत्व सक्रिय हो गए हैं। देर रात तक नशे में धुत लोग राहगीरों और महिलाओं से अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। उन्होंने आशंका जताई है कि यदि जल्द सख्ती नहीं बरती गई तो फिर से कोई अप्रिय घटना घट सकती है। नारायण निषाद ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि चौपाटी क्षेत्र में लगातार पुलिस पेट्रोलिंग कराई जाए और असामाजिक तत्वों को वहां बैठने से रोका जाए।

                    नारायण निषाद, कांग्रेस पदाधिकारी

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ