Ticker

6/recent/ticker-posts

गांव में घुसा बाघ,ग्रामीणों में दहशत,हाथी दल की मदद से गांव से बाहर निकालने का प्रयास।

गांव में घुसा बाघ,ग्रामीणों में दहशत,हाथी दल की मदद से गांव से बाहर निकालने का प्रयास।

Tiger enters village, panic among villagers, attempt to drive it out of village with the help of elephant herd.


बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सीमावर्ती गांव चंसुरा में घुसा बाघ,ग्रामीणों में दहशत,पार्क प्रबंधन और पुलिस मौके पर,हाथी दल की मदद से बाघ को जंगल में खदेड़ने का प्रयास।

Video:



बड़ी खबर उमरिया जिले से है जहां टाइगर रिजर्व बांधवगढ़ से लगे गांव चंसुरा में बुधवार की दोपहर एक बाघ जंगल से भटककर पहुंच गया जिसके कारण गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया ग्रामीण एकजुट होकर शोर मचाने लगे हालांकि पार्क प्रबंधन की टीम और पुलिस भी जानकारी के बाद गांव पहुंच गई और हाथी दल की मदद से बाघ को गांव से बाहर निकालने का रेस्क्यू शुरू किया गया लेकिन शोर शराबे के कारण बाघ विचलित होकर गांव की भीतर ही भटकता रहा घंटों मशक्कत के बाद बाघ को गांव के बाहर निकाला जा सका है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ