परिक्षेत्र सहायक सहित बीट प्रभारी निलंबित,बाघ की मौत मामले में बड़ी कार्यवाही।
Beat in-charge along with range assistant suspended, major action taken in tiger death case.
उमरिया।जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ की मौत मामले में पार्क प्रबंधन ने बड़ी कार्यवाही की है,शनिवार को बाघ का शव पनपथा परिक्षेत्र के सलखनिया बीट के जंगल में मिला था जिसके बाद जंगल में गश्ती को लेकर सवाल खड़े हुए थे,
पार्क प्रबंधन ने इस मामले मेंशंकर सिंह कोल परिक्षेत्र सहायक परिक्षेत्र सहायक वृत्त करोंदिया एवं पंकज कुमार चंदेल- बीट प्रभारी बीट-जगुआ सहित अतिरिक्त प्रभार बीट सलखनिया को निलंबित कर दिया है,पार्क प्रबंधन के मुताबिक वन गस्ति में लापरवाही के कारण तीन अक्टूबर को काफी विलंब से बाघ का शव मिला अतः इन दो वनकर्मियों को तत्काल प्रभाव से आज रविवार को निलंबित किया गया।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

0 टिप्पणियाँ