क्या बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सक्रिय है प्रोफेशनल शिकारी गैंग?वन्य जीव के अंगों के साथ नाबालिक की गिरफ़्तारी से उठे सवाल।
Is a professional poaching gang active in Bandhavgarh Tiger Reserve? The arrest of a minor with wildlife parts has raised questions.
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ के नाखून और दांत के साथ गिरफ्त में आया अपचारी बालक,वन्य जीवों के शिकार कर अंगों की तस्करी से जुड़ा मामला,पहली बार डिलीवरी बॉय की भूमिका में पकड़ाया नाबालिक किशोर,जांच में जुटा पार्क प्रबंधन।
देखें वीडियो:-
उमरिया।बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से बड़ी खबर है यहां नाबालिको को बाघ सहित अन्य वन्य जीवों के शिकार मामले नाबालिको से अंगों के बिक्री कराए जाने का मामला सामने आया है,घटना टाइगर रिजर्व के धनोखर रेंज की है,जहां पार्क प्रबंधन ने बाघ के दांत और नाखून के साथ अपचारी बालक को गिरफ्तार किया है,शुरुआती जांच में नाबालिक किशोर के डिलीवरी बॉय की भूमिका के रूप में सामने आया है हालांकि पार्क प्रबंधन ने अपचारी बालक को बाल सुधार गृह भेज दिया है लेकिन बड़ा सवाल ये है कि महानगरों की तर्ज पर अब क्या टाइगर रिजर्व के आसपास प्रोफेशनल शिकारी सक्रिय हैं और वे नाबालिक युवकों का तस्करी मामले में उपयोग करते हैं आरोपित अपचारी बालक बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के कल्ल्वाह बीट के मैनवाह का रहवासी है,पार्क प्रबंधन की क्राइम कंट्रोल यूनिट ने अपचारी बालक से ग्राहक बनकर बात की जिस पर बालक ने टीम को वन्य जीव अवयव उपलब्ध कराया जिस पर पार्क प्रबंधन की टीम ने कार्यवाही की है,मामले के खुलासे के बाद पार्क प्रबंधन सहित वन्य जीव प्रेमी सकते में है और अपचारी बालक से जुड़े रैकेट का पर्दाफाश करने की कोशिश जारी है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें