Top News

होटल ताज सफारी में अवैध बार और बेकरी के संचालन का पर्दाफाश,खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यवाही लाइसेंस निलंबन की अनुशंसा।

होटल ताज सफारी में अवैध बार और बेकरी के संचालन का पर्दाफाश,खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यवाही लाइसेंस निलंबन की अनुशंसा।

Illegal operation of bar and bakery exposed in Hotel Taj Safari, action taken by Food Safety Department and recommendation for suspension of license.



बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के समीप स्थित होटल ताज सफारी में अवैध रूप में चल रहा था बार और ब्रेड का कारखाना,खाद्य सुरक्षा की उड़नदस्ता टीम ने छापामार कार्यवाही कर किया खुलासा,मानसून फॉरेस्ट रिसॉर्ट में मिली अमानक खाद्य सामग्री,दोनों के लाइसेंस निलंबन की अनुशंसा नोटिस जारी।

See video :-




उमरिया।जिले के बांधवगढ़ में देश की प्रतिष्ठित होटलियर्स ताज सफारी में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही कर बड़ी अनियमितता उजागर की है,ताज सफारी के भीतर बिना परमीशन के बार का संचालन कर पर्यटकों को अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी वहीं बिना लाइसेंस के बेकरी का संचालन कर ब्रेड का निर्माण किया जा रहा था,खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने ताज सफारी के अलावा मानसून फॉरेस्ट रिसॉर्ट में भी छापा मारा जहां अमानक खाद्य सामग्री मिली है सड़ी सब्जियों के अलावा आटे में कीड़े मिले हैं,जांच टीम ने दोनों रिसोर्ट्स के विरुद्ध नोटिस जारी कर लाइसेंस निरस्त करने की अनुशंसा की है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने