Top News

आटा निर्माण फैक्ट्री में कच्चे माल में मिले कीड़े,खाद्य सुरक्षा विभाग छापे में खुलासा,लाइसेंस निरस्त करने की अनुशंसा।

आटा निर्माण फैक्ट्री में कच्चे माल में मिले कीड़े,खाद्य सुरक्षा विभाग छापे में खुलासा,लाइसेंस निरस्त करने की अनुशंसा।

Insects found in raw material of flour manufacturing factory, revealed in Food Safety Department raid, recommendation to cancel the license.



उमरिया में खाद्य सुरक्षा की उड़नदस्ता टीम ने की बड़ी कार्यवाही,सुजाता आटा निर्माण फैक्ट्री में छापा,कच्चे माल में मिले कीड़े,99 पैकेट आटा सहित 2500 पैकेजिंग सामग्री जब्त,लाइसेंस निरस्त करने की अनुशंसा

SEE VIDEO:-



उमरिया। रीवा-शहडोल संभागीय उड़नदस्ता ने कोयलारी क्षेत्र स्थित सुजाता अग्रवाल फर्म पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत निरीक्षण कर बड़ी कार्रवाई की गई। जांच के दौरान कई गंभीर अनियमितताएँ पाए जाने पर टीम ने सामग्री जब्त कर नोटिस जारी किया तथा लाइसेंस निलंबन की अनुशंसा की है।
निरीक्षण में पाया गया कि फर्म में आटा निर्माण एवं पैकिंग की प्रक्रिया निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं थी। उपयोग किए जा रहे गेहूं की गुणवत्ता अत्यंत खराब पाई गई तथा उसमें कीट,कीड़े एवं वेविल संक्रमण की पुष्टि हुई। मौके पर उत्पादित आटे एवं कच्चे माल के सैंपल परीक्षण हेतु संग्रहित किए गए।
वहीं लेबलिंग मानकों का भी गंभीर उल्लंघन सामने आया। पैकेट पर भ्रामक दावे अंकित थे तथा पैकिंग पर “Sortex Cleaned Wheat” लिखा होने के बावजूद परिसर में कोई सॉर्टेक्स मशीनरी स्थापित नहीं पाई गई। इसके अलावा 1 किलोग्राम पैक पर मुद्रित लाइसेंस नंबर भी गलत पाया गया, जो नियमानुसार दंडनीय है।
कार्रवाई के दौरान उड़नदस्ता टीम ने 99 पैकेट (प्रति 1 किलो) आटा जब्त किया तथा लगभग 2500 खाली पैकेजिंग सामग्री सीज की गई। फर्म संचालक को पाई गई गंभीर कमियों के आधार पर नोटिस जारी किया गया है।
इस कार्रवाई में उड़नदस्ता दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे, अभिषेक बिहारी गौर एवं ओमप्रकाश साहू शामिल रहे। वहीं स्थानीय स्तर पर कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मंजू वर्मा ने सहयोग प्रदान किया।

Post a Comment

और नया पुराने