आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित निकला ट्रक में फंसा चालक:
See video :-
उमरिया शहडोल राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में घुनघुटी चौराहे पर सोमवार की अलसुबह दो ट्रक दुर्घटना का शिकार हुए जिसमे पीछे वाले ट्रक में चालक बुरी तरह फंस गया था जिसको निकालने के लिए स्थानीय जन,पुलिस ने कड़ी मशक्कत की,चालक का पैर ट्रक के बोनट में फंस गया था जिसके बाद हाइड्रा एवं गैस कटर मशीन से ट्रक के बॉडी पार्ट्स को काटा गया तब जाकर घटना के आठ घंटे बाद चालक सुरक्षित बाहर निकल सका है चालक के सर एवं शरीर के अन्य स्थानों चोटें आई है जिसका उपचार किया जा चुका है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
.
#घुनघुटी #umarianews #उमरिया #contentcreators #onlinegames #ड्राइवर #RoadAccident #bonus #nonfollowers उमरिया न्यूज Umaria Police Umaria SP

एक टिप्पणी भेजें