Top News

पिंजरे से निकलते ही जंगल की ओर भागा जंगली भालू,पार्क प्रबंधन ने किया रेस्क्यू।

पिंजरे से निकलते ही जंगल की ओर भागा जंगली भालू,पार्क प्रबंधन ने किया रेस्क्यू।

The wild bear ran towards the forest as soon as it came out of the cage, the park management rescued it.




उमरिया।जिले के मानपुर शहर में पिछले 7 दिनों से एक जंगली भालू के देखे जाने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थीं। नागरिक सुरक्षा एवं वन्यजीव संरक्षण को ध्यान में रखते हुए बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व की टीम द्वारा स्थिति पर निरंतर निगरानी रखी गई,रात्रि 5 तथा 6 दिसंबर की मध्य रात्रि में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मानपुर रेंज के वन परिक्षेत्राधिकारी श्री मुकेश तथा रेस्क्यू टीम द्वारा वार्ड क्रमांक 9, इंदिरा कॉलोनी के पीछे से उक्त नर जंगली भालू को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया गया। यह कार्रवाई क्षेत्र संचालक एवं उप संचालक के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुई,रेस्क्यू प्रक्रिया इस प्रकार संचालित की गई कि भालू को किसी प्रकार की चोट या हानि न पहुँचे। रेस्क्यू के बाद नर भालू को बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के कोर क्षेत्र में सुरक्षित रूप से छोड़ा गया, जिससे वह अपने प्राकृतिक आवास में निर्बाध रूप से रह सके।

देखें वीडियो :- 



इस दौरान स्थानीय नागरिकों ने शांति एवं सहयोग बनाए रखा, जिसके लिए विभाग आभार व्यक्त करता है।
वन विभाग आमजन से अपील करता है कि जंगली प्राणियों के देखे जाने पर घबराएँ नहीं, उन्हें उकसाने, पास जाने या भगाने का प्रयास न करें, तथा तुरंत वन विभाग को सूचना दें। विभाग नागरिक सुरक्षा एवं वन्यजीव संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निरंतर कार्यरत है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने