Top News

बाइक में सवार होकर खेत खलिहान होते हुए बगिया का ले आउट कराने पहुंचे सीईओ जिला पंचायत।

बाइक में सवार होकर खेत खलिहान होते हुए बगिया का ले आउट कराने पहुंचे सीईओ जिला पंचायत।

Riding on a bike, the CEO of the District Panchayat reached the fields and barns to get the layout of the garden done.



उमरिया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आईएएस अभय सिंह ने बुधवार को जनपद पंचायत पाली के कई गांवों का दौरा किया इस दौरान ग्राम घुनघुटी एवं मेढकी में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के संबंध में आयोजित चौपला में हिस्सा लिया और शिकायतकर्ताओं से सीधे संवाद का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।

देखें वीडियो 




इस दौरान सीईओ जिला पंचायत ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी एक बगिया के नाम अभियान अंतर्गत चिन्हित हितग्राहियों के स्थल का निरीक्षण किया और बगीचे का ले आउट करवाया इस दौरान जनपद पंचायत पाली के सीईओ एवं उपयंत्री मौजूद रहे।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने