Ticker

6/recent/ticker-posts

छिंदवाड़ा में जहरीली कफ शरीफ से 11 शिशुओं की मौत के बाद जागा खाद्य एवं औषधि प्रसाधक विभाग, मेडिकल स्टोर की हुई जांच।

छिंदवाड़ा में जहरीली कफ शरीफ से 11 शिशुओं की मौत के बाद जागा खाद्य एवं औषधि प्रसाधक विभाग, मेडिकल स्टोर की हुई जांच।

After the death of 11 infants due to poisonous Kapha Sharif in Chhindwara, the Food and Drug Department woke up and medical stores were inspected



उमरिया में मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ बैठक कर प्रतिबंधित दवाओं के विक्रय एवं बिना चिकित्सक के सलाह के दवाई ग्राहक को नहीं देने के निर्देश।


उमरिया जिले में बुधवार को खाद्य एवं औषधि प्रसाधक विभाग की निरीक्षक ने दबिश दी है इस दौरान उन्होंने जिले के चंदिया,उमरिया,करकली,नौरोजाबाद एवं पाली में मेडिकल स्टोर में दवाइयों की जांच की और प्रबंधित कफ शरीफ एवं अन्य दवाइयों को वापस स्टाकिस्ट को भेजने के दिए निर्देश इस दौरान खाद्य एवं औषधि निरीक्षक ने दवा विक्रेता संघ के सदस्यों से मुलाकात की और जिले में प्रबंधित कफ शिरफ नहीं बेचने के निर्देश दिए हैं इसके अलावा उन्होंने दवा विक्रेताओं को बिना चिकित्सकीय सलाह के ग्राहकों को दवा नहीं देने के भी निर्देश दिए हैं।

(ब्यूरो उमरिया)



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ