Ticker

6/recent/ticker-posts

Katni - रिवर फ्रंट में बड़ी लापरवाही! गुणवत्ता पर सवाल उठते ही निगमाध्यक्ष मनीष पाठक भड़के, कार्यदायी एजेंसी को फटकार।

 


कटनी में नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने आज कटाए घाट स्थित रिवर फ्रंट निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता में लापरवाही, तकनीकी अनियमितताएं और सुरक्षा मानकों की अनदेखी सामने आने पर उन्होंने कार्यदायी एजेंसी को जमकर फटकार लगाई और कार्य को तत्काल रोकने के निर्देश दे दिए।



कटनी के कटाए घाट पर चल रहे रिवर फ्रंट निर्माण कार्य का जब निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने मौके पर जाकर जायजा लिया, तो वहां कई गंभीर खामियां उजागर हुईं। निरीक्षण में कॉलम निर्माण में तकनीकी त्रुटि, सरिया का कॉलम से बाहर निकलना, और पीचिंग कार्य की बेहद खराब गुणवत्ता सामने आई।निरीक्षण के दौरान निगमाध्यक्ष ने पाया कि एक ही बारिश में किनारों पर लगाए गए पत्थर उखड़ गए हैं। उन्होंने इसे निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का नतीजा बताते हुए कहा कि यह जनता के पैसों की सीधी बर्बादी है। निगमाध्यक्ष ने यह भी पाया कि बेस की ढलाई जैसे महत्वपूर्ण कार्य के दौरान कोई तकनीकी अधिकारी मौजूद नहीं था।

मनीष पाठक ने इसे गंभीर प्रशासनिक लापरवाही बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यों में निगरानी का अभाव अस्वीकार्य है। जब निगमाध्यक्ष ने अनुमति पत्र की जानकारी मांगी, तो सुपरवाइजर कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सका। मनीष पाठक ने कहा कि पर्यावरणीय नियमों की अनदेखी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।स्थल पर मनीष पाठक ने बेस की मोटाई और लेवल की तत्काल माप कराई, जिसमें मानक से कम मोटाई और असमान सतह पाई गई। वहीं साइट पर सुरक्षा उपकरणों की कमी और चेतावनी संकेतों का अभाव भी सामने आया। स्थिति को गंभीर मानते हुए निगमाध्यक्ष ने कार्य को तत्काल बंद कराने के निर्देश दिए और कहा कि अब पूरे निर्माण कार्य की थर्ड पार्टी ऑडिट कराई जाएगी।

मनीष पाठक ने साफ कहा कि जनहित के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह सरकारी धन का दुरुपयोग और जनता के विश्वास के साथ खिलवाड़ है। निरीक्षण के दौरान शशिकांत तिवारी, राजेश भास्कर, ओमप्रकाश बल्ली सोनी, और सुपरवाइजर राजू तिवारी मौजूद रहे।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ