Ticker

6/recent/ticker-posts

भरी मीटिंग में बवाल करने वाला जिम्मेदार सचिव निलंबित,FIR के निर्देश,सीईओ जिला पंचायत की कार्यवाही।

भरी मीटिंग में बवाल करने वाला जिम्मेदार सचिव निलंबित,FIR के निर्देश,सीईओ जिला पंचायत की कार्यवाही।

Responsible secretary who created ruckus in a crowded meeting suspended, instructions for FIR, action taken by CEO District Panchayat.




उमरिया।जिले के मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पनपथा राजेंद्र प्रताप द्विवेदी को निलंबित कर दिया गया है,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय सिंह ने पत्र जारी करते हुए बताया है गत शुक्रवार को जनपद मुख्यालय में समीक्षा बैठक के दौरान अधोहस्ताक्षर कर्ता से बदसलूकी एवं शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने एवं दायित्वों के निर्वहन नहीं करने के लिए सचिव राजेंद्र प्रताप द्विवेदी को निलंबित किया जाता है,सीईओ जिला पंचायत ने इस मामले में FIR कराने के भी निर्देश दिए हैं।

मीटिंग में बवाल करने की कोशिश।


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जनपद मुख्यालय में आयोजित विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान बैठक के अध्यक्ष सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत पनपथा सचिव एवं अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत बचहा राजेंद्र प्रताप से योजनाओं के क्रियान्वयन की धीमी प्रगति को लेकर सवाल उठाए तो सचिव ने सीईओ से अभद्रता पूर्वक बात करते हुए जो करना है कर को कहा और बाहर जाकर 20 से 25 गुंडे बुलवाकर जनपद कार्यालय में घुसने और बलवा का प्रयास किया जिसके बाद सचिव के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही की गई है।
(ब्यूरो रिपोर्ट मानपुर)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ