बांधावी हथिनी ने बढ़ाया बांधवगढ़ में हाथियों का कुनबा,विभागीय कुनबे में शामिल हुआ नर हाथी।
Bandhavi elephant increased the elephant family in Bandhavgarh, male elephant joined the departmental family.
उमरिया।जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में नए नर हाथी का जन्म हुआ है दीपावली के ठीक पूर्व बांधवगढ़ से ये खुशी का वाकया सामने आया है बांधावी नामक हथिनी (उम्र 14 वर्ष)ने गुरुवार की देर रात नर शावक को सुरक्षित जन्म दिया है वन्य जीव चिकित्सकों की टीम मौके पर मौजूद है।
जन्म के बाद हाथी मां और बच्चे का निरीक्षण रेंज अधिकारी ताला तथा वन्य प्राणी स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा किया गया। हाथी मां को पौष्टिक आहार दिया जा रहा है।
कुनबा बढ़कर हुआ 16
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक डॉ अनुपम सहाय ने बताया है कि अब बांधवगढ़ में 15 कैंप हाथी है तथा अभी इनकी संख्या 16 है जो अलग अलग जगह के कैंपों में निवास करते हैं तथा समय समय पर गस्ति तथा अन्य आवश्यक कार्य करते हैं।
(ब्यूरो रिपोर्ट बांधवगढ़)

0 टिप्पणियाँ