मृत तेंदुए के शरीर से 18 नाखून और चार केनाइन दांत गायब,करंट लगाकर हुआ तेंदुए और सूअर का शिकार,PM रिपोर्ट में खुलासा।
18 nails and four canine teeth were missing from the dead leopard's body. The leopard and boar were electrocuted, as revealed in the PM report.
A bloody game of wildlife hunting is taking place at mining tycoon Mahendra Goenka's Nisarg Ispat factory.
खनन कारोबारी महेंद्र गोयनका के निसर्ग इस्पात फैक्ट्री में वन्य जीवों के शिकार का खूनी खेल।
जबलपुर । जिले के सिहोरा में खनन कारोबारी महेंद्र गोयनका की निसर्ग इस्पात फैक्ट्री परिसर में मृत पाए गए तेंदुए का रविवार को पोस्टमॉर्टम किया गया। इसमें पता चला है कि तेंदुए की मौत बिजली का करंट लगने से हुई थी इसके अलावा नानाजी देशमुख वेटरनरी कॉलेज, स्कूल ऑफ वाइल्ड लाइफ की फोरेंसिक लैब के अनुसार,तेंदुए की मौत के बाद उसके पंजों के 18 नाखून और 4 कैनाइन दांत निकाल लिए गए,DFO ऋषि मिश्र ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद तेंदुए का शवदाह कर दिया गया।इस मामले में वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत केस दर्ज कर जांच की जा रही है। कान्हा टाइगर रिजर्व मंडला से आए डॉग स्क्वॉड की मदद से मौके और आसपास के क्षेत्र में सर्चिग की जा रही है, जांच में क्षेत्रीय टाइगर स्ट्राइक फोर्स की भी मदद ली जा रही है,बता दें कि शनिवार तड़के वन विभाग को सूचना मिली कि निसर्ग इस्पात प्राइवेट लिमिटेड परिसर (फार्म हाउस) की जमीन पर तेंदुए का शव दफनाया गया है,डीएफओ ऋषि मिश्र टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से गड्डा खुदवाया तो एक के बाद एक 5 जगहों पर जंगली सूअर और तेंदुए के शव मिले।
महेंद्र गोयनका पर प्राथमिकी क्यों दर्ज नहीं ?
DFO ऋषि मिश्रा समेत टाइगर स्ट्राइक फोर्स और वन अमला वन्य जीवों के शिकार वाले इस लोमहर्षक वारदात को अंजाम देने की जांच में जुटा हुआ है अब तक इस मामले में निसर्ग इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर अनुराग द्विवेदी, जेसीबी ऑपरेटर बृजेश विश्वकर्मा और कर्मचारी मोहित दहिया को गिरफ्तार किया जा चुका हैं लेकिन फॉर्म हाउस का मालिक अभी भी जांच की गिरफ्त में नहीं आया है जो कई सवाल खड़े करता है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)



0 टिप्पणियाँ