अनियंत्रित बाइक हुई दुर्घटना का शिकार,चालक गंभीर रूप से घायल,जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती।
Uncontrolled bike met with an accident, driver seriously injured, admitted to the district hospital.
उमरिया।जिला मुख्यालय से होकर ताला की ओर जाने वाले स्टेट हाइवे में बरबसपुर के समीप रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहाँ तेज रफ्तार पल्सर बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, बताया जा रहा है कि बाइक पर एक युवक,एक युवती और करीब 5 से 6 साल का मासूम बालक सवार थे,हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है,जिसे 112 पुलिस वाहन की मदद से तत्काल जिला अस्पताल उमरिया भेजा गया,घटना स्थल पर देखते ही देखते भारी भीड़ जुट गई,हालांकि हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है,मगर स्थानीय सूत्रों के अनुसार घायल युवक की पहचान बरबसपुर से सटे गाड़ाबाह गांव निवासी केश बैगा के रूप में हुई है,पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
(ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया)

0 टिप्पणियाँ