VIDEO:कोयले से लोड मालगाड़ी में भड़की आग, टला बड़ा हादसा,कई ट्रेनें प्रभावित।
Fire broke out in a coal-laden goods train, major accident averted, several trains affected.
अनूपपुर।सोमवार सुबह करीब 5 बजे एक मालगाड़ी में भरा कोयला हाईटेंशन लाइन से टकरा गया, जिससे जोरदार धमाके के साथ चिंगारियां निकलने लगीं.बिजली के तार टूटकर पटरी पर गिर गए, लेकिन गनीमत रही कि मालगाड़ी प्लेटफॉर्म के बीच वाले लूप ट्रैक पर थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया.
देखें वीडियो -
रेल कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर 4 के अतिरिक्त यार्ड में खड़ा कर दिया।इस हादसे से कई पैसेंजर और गुड्स ट्रेनें प्रभावित हुईं. कुछ को जैतहरी, छुलहा और मौहरी स्टेशनों पर रोका गया और कुछ का रूट डायवर्ट किया गया।हादसे के वक्त प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर रीवा-चिरमिरी पैसेंजर ट्रेन खड़ी थी। यात्रियों ने बताया कि मालगाड़ी से काफी देर तक चिंगारियां निकलती रहीं और धमाके की आवाज़ से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई।रेल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

0 टिप्पणियाँ