दुष्कर्म का आरोपी पुलिस अभिरक्षा से फरार, इंदवार थाने की बड़ी लापरवाही से मचा हड़कंप।
Rape accused escapes from police custody, gross negligence of Indawar police station creates panic.
उमरिया जिले के इंदवार थाना क्षेत्र में पुलिस की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। अपनी ही सौतेली बेटी से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार आरोपी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। इस घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और लापरवाह पुलिसकर्मियों से जवाब-तलब किया।
जानकारी के मुताबिक, इंदवार थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी सौतेली बेटी के साथ डरा-धमकाकर दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप है। पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए थाने लाया गया।
बताया गया कि थाने में पूछताछ के दौरान आरोपी ने किसी बहाने से पुलिस को चकमा दिया और फरार हो गया। आरोपी के भागने की सूचना मिलते ही थाने में अफरा-तफरी मच गई। पुलिसकर्मी तुरंत आरोपी की तलाश में जुट गए, लेकिन देर रात तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

0 टिप्पणियाँ