पादरी के वेष में पैंगोलिन की तस्करी,पांच जिलों से 10 आरोपी गिरफ्तार,1.9किलो पैंगोलिन खाल जब्त,WCCB और वन विभाग की कार्यवाही।
Pangolin smuggling in the guise of a priest, 10 accused arrested from five districts, 1.9 kg pangolin skin seized, action taken by WCCB and Forest Department.
शहडोल।दक्षिण वन मंडल शहडोल और वाइल्ड क्राइम कंट्रोल बोर्ड की जबलपुर यूनिट की संयुक्त कार्यवाही में पैंगोलिन तस्करी से जुड़े 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है,मुख्य आरोपी शहडोल निवासी सुशील तिवारी की निशानदेही पर उमरिया जिले के पाली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम हथपुरा निवासी लक्षपत सिंह जो पेशे से पादरी था को गिरफ्तार किया है,शहडोल दक्षिण वन मंडल अधिकारी (डीएफओ) श्रद्धा पेन्द्रों ने बताया हांकी WCCB की सूचना के आधार पर जैतपुर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की है,इस कार्रवाई में शहडोल जिले के निवासी सुशील अधिकारी से पेंगोलिन की खपटे (स्केल्स) जब्त की गई है, पूछताछ में उसने बताया कि ये खपटे उसे ग्राम हथपुरा निवासी लक्षपत सिंह जो पेशे से पादरी है ने बेची थीं,डीएफओ के मुताबिकआरोपी की निशानदेही पर 26 अक्टूबर की रात लगभग 11 बजे लक्षपत सिंह को उसके घर से विधिवत प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार किया गया था जिसकी सूचना उसके परिवार को दी गई थी।
अंतरराज्यीय गिरोह सक्रिय 
डीएफओ श्रद्धा पेन्द्रों ने जानकारी दी कि यह एक अंतर-जिला वन्यजीव शिकार गिरोह है।
अब तक शहडोल, कटनी, उमरिया, डिंडौरी और अनूपपुर जिलों से कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से लगभग 1 किलो 900 ग्राम पेंगोलिन की खपटे जब्त की गई हैं।
पादरी के परिवार ने दर्ज कराई अपहरण की शिकायत
वन विभाग के द्वारा हिरासत में लिए जाने की रात ही पादरी लक्षपत सिंह के पुत्र जितेंद्र सिंह ने पाली थाना पहुंचकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पिता के अपहरण की शिकायत दर्ज करा दी गई,जिसके बाद पाली पुलिस सक्रिय हो गई और रातभर खोजबीन में जुटी रही,यहां तक कि उमरिया जिले के पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी भी स्वयं मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति की जानकारी ली,पुलिस रात से लेकर दिनभर परेशान रही, परंतु जब सच्चाई सामने आई तो मामला कुछ और ही निकला।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

.png) 
 
 
 
 
 
 
0 टिप्पणियाँ