बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघिन हुई हमलावर,टाइगर वैली रिसॉर्ट के समीप की घटना।
Tigress attacked in Bandhavgarh Tiger Reserve, incident took place near Tiger Valley Resort.
देखें वीडियो -
उमरिया।जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघिन हमलावर हुई है राहगीरों पर हमले की कोशिश की है, घटना बुधवार की सुबह की है,ताला मानपुर मार्ग में टाइगर वैली रिसॉर्ट के समीप बाघिन ने अचानक खूंखार रूप धारण करते हुए राहगीरों की ओर दहाड़ते हुए दौड़ी हालांकि वह दूसरी दिशा में चली लेकिन थोड़ी देर के लिए मौके पर मौजूद लोगों की सांसे थम गई पार्क डायरेक्टर डॉ अनुपम सहाय ने बताया है कि के ताला परिक्षेत्राधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं
टाइगर वैली के समीप दूसरी घटना
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बाघों के लिए टाइगर वैली रिसॉर्ट संदेहास्पद स्थान हैं यहां यह दूसरी घटना है जब बाघिन ने चार्ज किया हैं इसके पर्व एक बाघ रिसॉर्ट की फेंसिंग में फंसकर घायल हो गया था जिसका पार्क प्रबंधन ने उपचार कराया और बाद में उसकी मौत हो गई थी।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

.png) 
 
 
 
 
 
 
0 टिप्पणियाँ