VIDEO:बाइक से जंगल में गश्ती के दौरान चौकीदार के सामने आया बाघ,सूझबूझ से चौकीदार ने बचाई जान।
While patrolling the forest on a bike, a watchman encountered a tiger, and with his presence of mind, the watchman saved his life.
चौकीदार की बाइक के सामने आया बाघ,रोमांचक वीडियो संजय टाइगर रिजर्व सीधी का है जहां बाइक से गश्ती पर जा रहे चौकीदार के सामने बाघ आ गया जिसके बाद चौकीदार ने सूझबूझ दिखाते हुए बाइक खड़ी कर दी और जंगल में छिप गया,बाघ बाइक के समीप आया और जंगल की ओर वापस लौट गया।
वीडियो -
सीधी।जिले के विश्वप्रसिद्ध संजय टाइगर रिजर्व का एक रोमांचक और डरावने क्षण का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है,जिसमें टाइगर रिजर्व के दुबरी कोर क्षेत्र में एक बाघ दिखाई दे रहा है,यह वीडियो एक चौकीदार ने बनाया है,जो शाम के समय बाइक से ट्रैकिंग पर था और अचानक बाघ सामने आ गया,वीडियो में देखा जा सकता है कि चौकीदार अपनी बाइक से जा रहे था तभी अचानक एक बाघ उनके सामने आ जाता है,बाघ को देखकर चौकीदार बाइक छोड़कर जंगल में छिप जाते हैं,बाघ बाइक के समीप आता है और उसे सूंघने लगता है और फिर वापस जंगल में चला जाता है,पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है,जिससे यह क्षेत्र पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है।
सुख बुझ से बचाई जान।
ट्रैकिंग पर निकले चौकीदार ने बाघ के सामने आने पर सावधानी से बाइक को रास्ते में खड़ा किया और जंगल में छिप गया ।
(ब्यूरो रिपोर्ट सीधी)

0 टिप्पणियाँ