Ticker

6/recent/ticker-posts

विद्युत करंट के जाल में फंसकर 55 वर्षीय प्रौढ़ की मौत,वन्य जीवों के शिकार के लिए करंट लगाने की संभावना।

विद्युत करंट के जाल में फंसकर 55 वर्षीय प्रौढ़ की मौत,वन्य जीवों के शिकार के लिए करंट लगाने की संभावना।

A 55-year-old man died after getting trapped in an electric current trap; possibility of electrocution for hunting wild animals.





उमरिया।जिले के मानपुर विधानसभा मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर ग्राम छपडौर निवासी चुटदनिया पाल पिता स्व सोनैया पाल उम्र 55 वर्ष का शव खेत में संदिग्ध अवस्था में मिला है।प्राथमिक दृष्ट्या शव की हालत देख कयास लगाया जा रहा है कि चुट दनिया की मौत करेंट की चपेट में आने से हुई है घटना के बाद मौके पर जिम्मेदार मानपुर पुलिस पहुंची है,और घटना स्थल से कई साक्ष्य भी एकत्रित की है,इसके अलावा शव को कब्जे में लेकर मानपुर अस्पताल ले गई है,जहाँ पीएम आदि की कार्यवाही की जा रही है।आपको बता दे 55 वर्षीय मृतक चुटदनिया बुधवार की सुबह 06 से 07 बजे के करीब मवेशियों के लिए चारा-पानी लेने घर से निकले थे,दोपहर 12 बजे तक जब वो वापस नही हुए तो परिजन उनकी तलाश में लग गए,देर रात करीब 9 बजे घर से एक किमी दूर खेत मे उनका शव मिला,जिसके बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया,इसी दरमियान घटना की जानकारी पुलिस को दी गई,और मामले का खुलासा हुआ।इस मामले में मृतक के भतीजे शोभलाल पाल ने बताया कि स्थानीय ओमकार चतुर्वेदी के खेत मे चाचा जी का शव मिला है,शव के बाएं पैर में विद्युत प्रवाहित तार के गम्भीर जख्म है,इसके अलावा इनके नाक से भी खून निकला हुआ है,जिससे साफ है कि करेंट की चपेट में चाचा की मृत्यु हुई है।आपको बता दे क्षेत्र में जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए स्थानीय लोग आएदिन खेतों वा अन्य पानी वाली जगह पर विद्युत प्रवाहित तार को दौड़ा देते हैं जिसमे जानवरों के साथ साथ इंसान भी चपेट में आ रहे हैं अभी हाल में देखा जाए तो चंदिया थाना अंतर्गत नरवार में भी खेत मे लगे करेंट की चपेट में एक नामदेव परिवार का मुखिया आ गया था,जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी,इतना ही नही ग्राम पतौर में भी नाले पर लगाए गए करेंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई थी ऐसे गम्भीर मामलों में लगातार इंसानी जान जा रही है,जो दुखद ही नही दुर्भाग्यपूर्ण भी है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ