Video:24 घंटे बाद मिला उमरार नदी में बहे युवक का शव,SDRF और पुलिस का संयुक्त प्रयास।
Body of youth who was swept away in Umrar river found after 24 hours, joint effort of SDRF and police.
उमरिया के ग्राम कछरवार में उमरार नदी में बहे युवक का 24 घंटे की मशक्कत के बाद मिला शव,माह भर में दूसरी घटना,
उमरिया जिले ग्राम कछरवार से होकर बहने वाली उमरार नदी अब जानलेवा साबित हों रही है गुरुवार की दोपहर नदी के डाइवर्सन पुल से आवागमन कर रहा एक युवक तेज धार में फंस जाने से बह गया था 24 घंटे की मशक्कत के बाद शुक्रवार की दोपहर एसडीआरएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने शव बरामत किया है मृतक का नाम रामजी पांडे निवासी ग्रे अचला है, हालांकि इस मामले में नदी में निर्माणाधीन पुल के ठेकेदार की लापरवाही बताई जा रही है नदी में पुल निर्माण होने के कारण अस्थाई पुल बनाया गया है जो बीती रात हुई तेज बारिश में बह गया था जिस कारण यह घटना हुई है,इस दौरान एसडीएम बांधवगढ़ कमलेश नीरज,तहसीलदार बांधवगढ़ दिलीप सोनी, सिविल लाइन थाना प्रभारी बृज किशोर गर्ग,एसडीआरएफ के उपनिरीक्षक राहुल साहू,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
(ब्यूरो रिपोर्ट)


0 टिप्पणियाँ