Ticker

6/recent/ticker-posts

कैमरे में कैद हुआ जंगली हाथियों का अदभुत नजारा,एक झुंड में पचास से अधिक हाथी मौजूद।

Video:कैमरे में कैद हुआ जंगली हाथियों का अदभुत नजारा,एक झुंड में पचास से अधिक हाथी मौजूद।

Amazing sight of wild elephants captured on camera, more than fifty elephants present in one herd.



बांधवगढ़ में दिखा जंगली हाथियों का अदभुत झुंड,पचास से अधिक जंगली हाथी रहे मौजूद,राहगीरों ने बनाया वीडियो।




उमरिया जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से जंगली हाथियों की एक अद्भुत तस्वीर सामने आई है,टाइगर रिजर्व के कोर परिक्षेत्र पनपथा का ये वीडियो है जहां उमरिया से इन्दवार स्टेट हाइवे में 50 से अधिक जंगली हाथी झुंड के साथ सड़क पार करते दिखाई दे रहे हैं राहगीरों ने इस रोमांचक दृश्य को अपने कैमरे में कैद किया है,वीडियो सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हो रहा है,बता दें टाइगर रिजर्व बांधवगढ़ में सौ से अधिक जंगली हाथियों ने अपना रहवास बनाया है बीते वर्ष 2018 में जंगली हाथी पहली बार बांधवगढ़ पहुंचे थे तब से जंगली हाथियों ने बांधवगढ़ में अपना रहवास बना लिया है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ