Ticker

6/recent/ticker-posts

VIDEO:बड़वारा में विधायक ने सीएम को पहना दी सोने की अंगूठी,CM ने उतारकर वापस कर दी,गरमाई सियासत

सोने की अंगूठी से चढ़ा सियासी पारा

VIDEO:बड़वारा में विधायक ने सीएम को पहना दी सोने की अंगूठी,CM ने उतारकर वापस कर दी,गरमाई सियासत

In Barwara, an MLA gave the Chief Minister a gold ring, which the Chief Minister removed and returned, heating up politics.





सोने की अंगूठी से चढ़ा सियासी पारा


देखें वीडियो -



कटनी।जिले के बड़वारा में गुरुवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यक्रम के दौरान एक अनोखा वाकया चर्चा का विषय बन गया। मंच पर बड़वारा विधायक धीरेन्द्र सिंह धीरू ने सीएम को सोने की अंगूठी पहनाई। हालांकि मुख्यमंत्री ने तुरंत ही अंगूठी उतारकर लौटा दी। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में विजयराघवगढ़ के विधायक कैमरे पर कुछ भी कहने से कतरा रहे है, वही कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमित शुक्ला ने तीखा प्रहार किया है।

सीएम मोहन यादव सांदीपनि विद्यालय भवन का लोकार्पण करने पहुंचे थे। उसी दौरान मंच पर विधायक धीरू ने उन्हें अंगूठी पहनाई थी। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमित शुक्ल ने तंज कसते हुए कहा कि बड़वारा विधायक ने अंगूठी इसलिए दी क्योंकि उनके इलाके में अवैध उत्खनन धड़ल्ले से चल रहा है। यह कोई पहला मामला नहीं है, कटनी के विधायक पहले भी मुख्यमंत्री तक कार और उपहार पहुंचा चुके हैं। अब यह अंगूठी प्रकरण कटनी की राजनीति में गरमागरम बहस का मुद्दा बन गया है।
(ब्यूरो रिपोर्ट कटनी)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ