बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ की मौत,आपसी संघर्ष में मौत दावा।
Tiger dies in Bandhavgarh Tiger Reserve, claim of death due to mutual conflict.
उमरिया।जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर परिक्षेत्र, में बीट (RF 404) में गश्त के दौरान एक मृत बाघ शावक (मादा) का शव मिला है,
सूचना मिलते ही विभागीय अमले द्वारा तुरंत स्थल पर पहुँचकर मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत आवश्यक कार्यवाही प्रारम्भ की गई,मृत बाघिन की आयु लगभग 1 से 2 वर्ष है,घटनास्थल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, पताौर रेंज, मजहौली बीट (RF 404),संभावित मृत्यु कारण आपसी संघर्ष बताया गया है।
देखें वीडियो-
घटना की जानकारी प्राप्त होते ही उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया तथा वन्यप्राणी अपराध नियंत्रण ब्यूरो एवं राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण NTCAके निर्देशानुसार प्रक्रियाएँ पूर्ण की गईं।
मृत बाघ शावक का पंचनामा तैयार कर स्थल संरक्षण किया गया
डॉग स्काइड से शव तथा स्थल की जांच कराई गई।
मेटल डिटेक्टर से शव की जांच की गई।
सक्षम वन्य चिकित्सक की उपस्थिति में विस्तृत पोस्टमॉर्टम परीक्षण किया गया।
नमूना संकलन विधिवत किया गया, जिसे परीक्षण हेतु अधिकृत प्रयोगशाला प्रेषित किया जाएगा,शव दाह की कार्यवाही कल की जाएगी।

0 टिप्पणियाँ