VIDEO: 24 घंटे में पकड़ाए लाखों के जेवर चुराने वाले पांच आरोपी,ज्वेलरी शॉप से ताला तोड़कर की थी चोरी।
VIDEO: 24 घंटे में पकड़ाए लाखों के जेवर चुराने वाले पांच आरोपी,ज्वेलरी शॉप से ताला तोड़कर की थी चोरी।
Five accused of stealing jewellery worth lakhs were caught within 24 hours; they had committed the theft by breaking the lock of a jewellery shop.
उमरिया में कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही,सराफा व्यापारी की दुकान से लाखों की चोरी के पांच आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार,न्यायालय में किया गया पेश।
देखें वीडियो -
उमरिया के विनोबा मार्ग स्थित अंजलि ज्वेलर्स में रविवार की रात ताला तोड़कर पांच लाख रुपए के सोने चांदी के गहने चोरी करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है बता दें दो रातों में नकाबपोश चोरों ने सहकारी बैंक का ताला तोड़ा था दूसरे दिन ज्वेलरी शॉप में चोरी की जिसके बाद पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठाने लगे थे,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या ने मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी और साक्ष्यों की मदद से चोरी की वारदात में शामिल सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से चोरी के साढ़े चार लाख रुपए कीमत के जेवर भी बरामत कर लिए हैं।
पकड़े गए आरोपियों के नाम पुष्पेंद्र महार, शानू खान,अमन महार,हर्षित महार,गिरीश कुमार महार,सभी निवासी उमरिया हैं।
(ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया)

0 टिप्पणियाँ