Ticker

6/recent/ticker-posts

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ के हमले से किसान घायल,इलाज जारी।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ के हमले से किसान घायल,इलाज जारी

Farmer injured in tiger attack in Bandhavgarh Tiger Reserve, treatment underway.





बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ के हमले से किसान घायल,मानपुर बफर परिक्षेत्र की घटना,घायल का नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में इलाज जारी।

देखें वीडियो -




विओ -01 उमरिया जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मंगलवार को बाघ के हमले से किसान घायल हो गया है,घटना टाइगर रिजर्व के मानपुर बफर परिक्षेत्र अंतर्गत दमना बीट से गले ग्राम बांसा के समीप जंगल की है,दिनेश सिंह पिता भैया लाल सिंह उम्र 50 वर्ष पर बाघ ने हमला किया है,जानकारी के बाद मानपुर परिक्षेत्र अधिकारी टीम सहित घटना स्थल पहुंचे और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में इलाज हेतु भर्ती कराया है,

(ब्यूरो रिपोर्ट)



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ