Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वास्थ्य विभाग में हुए डीएमएफ मद के घोटाले की जांच तेज,लोकायुक्त टीम पहुंची CMHO ऑफिस,DMF मद के ₹4.62 करोड़ का मामला।

स्वास्थ्य विभाग में हुए डीएमएफ मद के घोटाले की जांच तेज,लोकायुक्त टीम पहुंची CMHO ऑफिस,DMF मद के ₹4.62 करोड़ का मामला।

Investigation into the DMF scam in the Health Department intensified, Lokayukta team reached CMHO office, case of ₹4.60 crore under DMF.




उमरिया।जिले में वर्ष 2016 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा खनिज मद की राशि से नियम विरुद्ध सामग्री खरीदी की शिकायत मामले की जांच तेज हो गई है,बुधवार को लोकायुक्त रीवा की टीम ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में दबिश दी है और उस दौरान सामग्री खरीदी से संबंधित दस्तावेज परीक्षण के लिए मांगे हैं हालांकि इस मामले में लोकायुक्त पुलिस ने पूर्व से प्रकरण पंजीबद्ध कर रखा है देखना है कि शिकायत के दस साल बाद जब लोकायुक्त की टीम महज दस्तावेज परीक्षण के लिए आई है तो कार्यवाही में और कितने दस साल लगते हैं।
खनिज मद से स्वास्थ्य सुविधाओं के मिली थी ₹4.62 करोड़ की राशि
वर्ष 2016 में जिला खनिज मद से स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और निर्माण के लिए चार करोड़ बासंठ लाख रुपए प्रदान किए गए थे शिकायत है कि उपरोक्त राशि को खर्च करने में शासकीय नियमों की अनदेखी की गई और राशि का बंदरबांट किया गया है जिसकी शिकायत के बाद लोकायुक्त ने प्राथमिकी दर्ज की है और अब दस्तावेजों की जांच शुरू की गई है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ